Posts

Showing posts from June, 2020

RIP SUSHANT SINGH RAJPUT

Image
तनाव के उन क्षणों में मजबूत लोग भी आत्महत्या कर लेते वो लोग जिनके पास सब कुछ है  पैसा इनमें से कुछ भी उन्हें नहीं रोक पाता .. शान ... शौकत रुतबा ... .. इज्जत तो फिर क्या कमी रह जाती है ???  कमी रह जाती है उस ऊँचाई पर  एक अदद दोस्त या  प्यार की कमी होती है  उस मुकाम पर  एक अदद राजदार  की एक ऐसे दोस्त की जिसके साथ " चांदी के कपों " में नहीं किसी छोटी सी चाय के दुकान पर बैठ सकते जो उन्हें बेतुकी बातों से जोकर बन कर हंसा पाता .. वह जिससे अपनी दिल की बात कह हल्के हो सके ..  वह जिसको देखकर अपना स्ट्रेस भूल सके वह दोस्त वह यार वह प्यार  वह राजदार  वह हमप्याला  उनके पास नहीं होता जो कह सके तू सब छोड़ ... चाय पी मैं हूं ना तेरे साथ . चलो साथ रह लेते है  .... घूम कर आते है .. और आखिर में यही मायने कर जाता है ... ... सारी दुनिया की धन दौलत एकतरफ ...  सारा तनाव एक तरफ ..  वह दोस्त /  वह प्यार एक तरफ !!!  लेकिन अगर आपके पास वह दोस्त है  । वह यार है  वह प्यार है  तो कीमत समझिये उसकी ... चले जाइए एक दिन उसके साथ चाय पर ... जिंदगी बहुत हसीन बन जाएगी .... याद रखिए आपके तनाव से यदि कोई लड़ सकत

एहसास

Image
   एहसास       गजल गीतों में सुनता था , मुहब्बत प्यार की बाते किसी का दर्द सुनता था , किसी की रात की बाते किसी के हाथ में हमदर्द के हाथों को देखा था , है देखा रात साथ और सुबह विलगाव देखा था । सवालो की तूफाने रोज ही झकझोर जाती थी, मुहब्बत हर घड़ी अपनी नई पहचान देती थी। कभी सच्चा कभी झूठा कभी भंगुर लगता था, दिल ए बेचैन इसको जानने गोता लगा बैठा। था गहरा ये समंदर सा, न तल अब तक है मिल पाया , तूफान-ए-इश्क़ की लहरें , था मेरे दिल में आ बैठा  गति एहसास का इतना ,की जितना मन का होता है ।  मैं एहसासों की नौका पर, समंदर पार का सोचा । जावा दिल में तरंगों सी मिली संवेदना ऐसी,  की जैसे दिल के दरवाजों पे दस्तक दे रहा कोई । वो नभ को घेरे था बादल,नए लिवास में उस दिन,  था दिन में रात का मंजर हवाए तेज था उस दिन।  अकेला ही लिए प्याला खड़ा खिड़की से झांका मैं नजर पहला ही उसको देखा, जैसे हमनवा हो वो नजर में वो नजर उस पर, चला ये सिलसिला ऐसा था मानो वर्षो से दस्तक ,इसी का दिल पे हो मेरा  वो छत पे रोज आती थी ,उफाने दिल में भरती थी, मैं उसको देखते रहता, है जब तक वो न जाती थी। सफर उसका सफर मेरा ,लगा
Image