Posts

फर्क नहीं पड़ता

Image
हां फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी के दूर जानें से क्योंकि मैंने उसे दूर जाते देखा है  जिससे दूर होना ख़्वाब में भी नहीं सोचा हां फर्क नहीं पड़ता किसी के वादों से क्योंकि मैंने उसे वादें तोड़ते देखा है  जिससे हर वादा पूरे होने कि उम्मीद थी हां फर्क नहीं पड़ता किसी के एहसासों से क्योंकि मैंने उन एहसासों को मरते देखा है जो जीने कि वजह थे हां फर्क नहीं पड़ता किसी के सवालों से क्योंकि मैंने उसे ख़ामोश होते देखा  जिसके सवालों का जवाब देना पसंद था हां फर्क नहीं पड़ता अब किसी के रूकने का क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को रूठते देखा है हां फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी के भी बात ना करने से क्योंकि मैंने उसे भी मुड़ते देखा है  जिसके खातिर मेरा वक्त कुछ ना था आज़ देखना चाहता है मुझे जिसने कभी मुझे नजरअंदाज किया था आज़ साथ चाहता है वो मेरा जिसने बीच राह मेरा साथ छोड़ा था आज वो मुझे मुस्कुराते हुए मुझे फिर देखना चाहता है जिसने मेरी सारी खुशियां छीन आंसू दिये थें आज़ वो मेरे आंसू पोंछने कि चाह रखता है जिसने जिंदगी को आंसू बनाया है आज़ फिर इस सफ़र में वो मेरे साथ चलाना है लगता है आज़ फिर वो मुझ...

जब किसी को सच में तुमसे प्यार होगा न.

 जब किसी को सच में तुमसे प्यार होगा न. वो तुम्हे कभी भी रोड की ट्रैफिक वाली साइड नहीं चलने देगा, क्यूंकि उसको खुद से भी ज़्यादा तुम्हारी फ़िक्र होगी. उसकी ज़िन्दगी में कुछ भी होगा, सबसे पहला फ़ोन तुम्हे आजायेगा,  और बोलेगा, "अभी पता है क्या हुआ" छोटी छोटी चीज़ें करेगा तुम्हारे लिए जो तुम्हे हमेशा खुश रखेंगी. भले ही तुमसे लडे बहुत लेकिन जब तुम्हारे लिए लड़ने की बात आएगी,  तो भी पीछे नहीं हटेगा. डट के सामना करेगा, हर सिचुएशन का. परफेक्ट न होगा, खामियां होंगी उसमें भी हज़ार,  लेकिन अब चाँद पे दाग न हो तो वो चाँद कैसा हर वो इंसान जो तुम्हे ई लव यू बोले, ज़रूरी नहीं वो तुमसे प्यार करता है. प्यार, किया नहीं जाता, बस हो जाता है,  ये एक एहसास है,  थोड़ा ख़ूबसूरत,  थोड़ा दर्द भरा.💔

My Heartbeat 💖

देखो ज़्यादा घुमा फिरा के नहीं कहूंगा क्यों इसरा तुम्हे वैसे भी समाज नहीं आते हैं तुम अच्छी लगती हो क्योंकि तुम अच्छी हो बोहोत से करन हैं जो तुम्हे इतना खास बनाते हैं तुम्हारी बातें जिन्हे मैं सुन कर अपने दिन रात गुज़ार सकता हूँ  तुम्हारी हसी जिसे बस देख कर ही मैं अपनी तकलीफ़ मिटा  सकता हूँ तुम्हारा वो बचपना जब चॉकलेट खा के होठो पे चॉकलेट लगा होना  आइसक्रीम को साफ कर के खाना पुरा फेस आइसक्रीम लगाना  और आइसक्रीम आइसक्रीम चिल्लाना चॉक्लेट के लिए बच्चा बन जाना तुम्हारा गुस्सा अब तुम्हारा है तो वह भी प्यारा ही लगता है  तुम्हारी आँखें उन्हें देख कर बस उन् में डूबने का मनन करता है तेरी नशीली आंखे और उनमे लगा काजल,सच बताउ मुझे मेरी काजल याद आती है तुम्हारी स्माइल उफ़ मार ही डालती है समझो तेरी वो छोटी बिंदी और खुले बाल क्या कहर धाती है  तेरी वो इयररिंग्स धडकनों की तबाही के लिए तेरी झुमकों की खन-खन ही काफी हैं तुम्हारे होठों को क्या कहूँ? गुलाब की पंखुड़ी या शबनमी तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी जहन में, वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते है। तेरी वो मुस्कु...

मेरी प्यारी बकबक (My Heartbeat 💖)

मैं खुद को बहुत लकी समझता हूं की औरो की तरह हमारी दोस्ती में कभी कोई फर्क नहीं आया छोटी मोटी अनबन तो हो ही जाती है पर भूल से भी तू कभी मेरा दिल नहीं दुखाया ऐसे लोग मिलते कहाँ हैं अब जो बिना मतलब के साथ रहे मैं अकेला रह कर भी अकेला हो नहीं सकता जब तक तू है साथ मेरे मेरी बकवास सुनने फिर उस बकवास को समझना तेरे अलावा और किसी के बस में नहीं है तू बेस्ट है यार और तुझे यह बात अभी पता ही नहीं है मुझे हसाना कैसे है तुझे अच्छे से आता है मेरी परेशानी को भी बस तू ही समझ सकता है आँख बंद कर के जिस पे भरोसा कर सकते हैं न सच कहुँ तो सच्च यार तू उन्हीं लोगो में आती है हाँ जानता हूँ थोड़ा चीसी हो गया पर कभी कभी चलता है थोड़ा स्पेशल फील करने का तेरा हक़ भी तो बनता है हर किसी की ज़िन्दगी में न तुमसा कोई होना चाहिए तू बेस्ट है यार तुझे पता होना चाहिए दिखती नहीं पर मुझसे ज़्यादा परवाह करती है मेरी ख़ुशी हो या तकलीफ हो अगर मुझे कभी अकेला पड़ने नहीं देती जो लोग मुझे नपसंद हैं वो अपने आप ही उसे भी नापसंद हो जाते हैं  आंखों के इशारे से ही सारी बात समाज आ जाती है एक दूसरे को हम इस हद तक जाने हैं वो भी अगर रूठ ...

शायद मेरे ही नसीब में नहीं है मोहब्बत...💔

Image
जब भी कही दिल लगता है, जितनी बार कोई भरोसा दिलाता है,  जब भी किसी पर भरोसा होने लगता है, हर बार खुद को बेबस ही पाता हूँ मैं. याहा मोहब्बत चाहिए सब को पर देना कोई नहीं चाहता,  ये जब तक चाहते हैं, जब तक मन होता है, ये जब तक इंटरेस्ट होता है,  परवाह भी तब तक करते है, और ना जाने क्यों, एक वक्त के बाद इरेटेट होने लगता है. और बात बस मोहब्बत तक सीमित नहीं थी, दोस्ती में भी हर कोई मतलब का दिखा,  बस अपने मतलब तक साथ रहे, कोई एक न दिखा जिसे दिल से लगन हुई हमसे. समझ नहीं आता नसीब मेरा खराब है या मैं ही लोगो को परखने में हर बार भूल कर बैठाता हूं  इतना ठोकर खा के भी ये पता नहीं चल पाता की कौन सही है और कौन गलत। बस एक छोटी सी चाहत थी की कोई हो जिसके लिए हम जरूरी हो,  जो हमारी परवाह करे और प्यार करे, पर अब ऐसा लगता है की शायद दुनिया का सबसे मुश्किल काम ही यही है...                                                             ...

याद आते हो 😔

अर्ज किया है मतलाब ये की भूला नहीं हु ये भी नहीं की याद आते हो पहले सबसे पहले तुम थे अब तुम सब के बाद आते हो

ऐ दिल है मुश्किल

Image
जब प्यार में प्यार न हो जब दिल में यार न हो जब आँसूओ में मुस्कान न हो जब लफ़्ज़ों में जुबान न हो जब दर्द में यार न हो जब साँसे बस यूं ही चले जब हर दिन में रात ढले जब इंतज़ार सिर्फ वक़्त का हो जब याद उस कमबख्त की हो मोहब्बत में प्यार मिले या ना मिले, पर  याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है..! क्यों वो हो राही जो हो किसी और की मंजिल जब धड़कनों ने साथ छोड़ दिया हसरत ये है की तुम मिल जाओ तमन्ना ये है, उम्र भर के लिए...!! इतना प्यार तोह मैंने खुद से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया हैं. वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है, जो शुरु ही दोस्ती से होती है.. मना की मुझे प्यार इजहार करना नहीं आता.. पर जज्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं है...! कैसे मान लूं इश्क़ एक बार होता है  तुझे जितनी बार देखूं मुझे हर बार होता है मुझे बेहतर की नहीं तुम्हारी ज़रूरत है. तुम ही जरुरी हो अगर तुम समझो तो... ऐ दिल है मुश्किल , ऐ दिल है मुश्किल!                                               ...